BOLLYWOOD

Mohammad Nazim: टीवी के 'अहम जी' की सालों बाद हो रही वापसी, इस भोजपुरी एक्ट्रेस संग करेंगे काम

By PRIYA MISHRA

SEP 03, 2024

साथ निभाना साथिया सीरियल में अहम जी के किरदार से पॉपुलर हुए मोहम्मद नाजिम सालों बाद टीवी पर एक बार फिर से कम बैक करने जा रहे हैं

अहम जी का किरदार निभाकर मशहूर हुए मोहम्मद नाजिम आज के वक्त में किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है

एक्टर टीवी की दुनिया में पूरी तरह से छा चुके हैं

लेकिन आपको बता दें कि मोहम्मद नाजिम ने सुपरहिट शो देने के बाद पर्दे से दूरी बना ली थी

बता दें अब खबर आ रही है कि जल्दी ही एक्टर टीवी पर वापसी कर रहे हैं

दरअसल आपको बता दें कि मोहम्मद नाजिम को सुपरनैचुरल शो शमशान चंपा में देखा जाएगा

 एक्टर ने अपने कम बैक को लेकर बात करते हुए कहा कि "टीवी की मेरे दिल में एक स्पेशल जगह है क्योंकि यहीं से मेरे करियर की शुरुआत हुई"

मोहम्मद नाजिम ने इस पर बात करते हुए कहा कि "मैं अब ब्रेक के बाद टीवी पर लौट कर आ रहा हूं मैं बहुत खुश हूं"

मोहम्मद नाजिम ने कहा शमशान चंपा का हिस्सा बनने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं

एक्टर ने कहा कि 'पहली बार में सुपरनैचुरल शो का हिस्सा बनने जा रहा हूं और ऐसे शोज हमेशा से ही दर्शकों के फेवरेट रहते हैं

मोहम्मद नाजिम ने कहा कि यही उम्मीद करता हूं कि लोग मुझे इस नए रोल में पसंद करेंगे और पहले जितना ही प्यार देंगे