By Ritika
Sep 19, 2024
कई लोगों की ये दिक्कत होती है कि उनका दिन खत्म होने से पहले उनका मोबाइल डेटा खत्म हो जाता है। लेकिन अब हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं
Source-Pexels
अक्सर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स डेटा जल्दी खत्म होने वाली दिक्कत से तंग रहते हैं। बता दें कि डेटा जल्दी खत्म होने का कारण हमारी ही कुछ गलतियां होती है
हम आज आप लोगों को 5 ऐसी सेटिंग बताएंगे जिन्हें करने के बाद आपका Mobile Data जल्दी खत्म होने की परेशानी दूर हो जाएगी। आइए जानते हैं उन सेटिंग्स के बारे में
बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें: कई बार फोन के बैकग्राउंड में ऐप्स चलते रहते हैं। ये डेटा की खपत करते रहते हैं। इससे से बचने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं और उन ऐप पर क्लिक करें जो आपके ज्यादा काम का नहीं है
ऐप पर क्लिक करने के बाद ऐप की सेटिंग को ध्यान से देखिए आपको बैकग्राउंड डेटा ऑप्शन मिलेगा जो बाय डिफॉल्ट ऑन होगा, इस ऑप्शन को बंद कर दें। इससे आपका मोबाइल डेटा बच सकेगा
ऑटो-अपडेट्स बंद करें: फोन के प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर में जाएं और ऐप सेटिंग पर जाकर वाई-फाई सेटिंग पर अपडेट का ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे भी मोबाइल डेटा बच सकेगा
WhatsApp Tips: व्हॉट्सऐप यूजर्स Use Less Data For Calls के इस्तेमाल से भी डेटा बचा सकते हैं। इस ऑप्शन व्हॉट्सऐप सेटिंग में जाकर ऑन कर लीजिए
लोकेशन सर्विस को करें बंद: फोन की लोकेशन सर्विस बंद कर लीजिए, क्योंकि इससे मोबाइल डेटा तेजी से खत्म होने लगता है
वीडियो स्ट्रीमिंग सेटिंग: अगर आप मोबाइल डेटा पर यूट्यूब, अमेजन प्राइम वीडियो या फिर नेटफ्लिक्स देखते हैं तो वीडियो क्वालिटी को कम पर सेट करें, क्योंकि हाई क्वालिटी से मोबाइल डेटा तेजी से खत्म होने लगता है