BOLLYWOOD
Mirror Work Dupatta:
शीशे के टुकड़ों से सजे ये दुपट्टे लगाएंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद
By ANJALI DAHIYA
Jul 10, 2024
मल्टी कलर का दुपट्टा आपको काफी ब्राइट और फ्रेश लुक देने का काम करता है
वहीं यह डिजाइन और दुपट्टा प्लेन से लेकर हैवी डिजाइनर सूट के साथ बेस्ट लुक देने का काम करेगा
इसमें अओको मिरर वर्क के साथ में बॉर्डर वाले, नेट के और कई अन्य पैटर्न्स में दुपट्टे देखने को मिल जाएंगे
ब्लैक कलर लगभग हर तरह के कलर कॉम्बिनेशन के साथ में बेस्ट लुक देने का काम करता है
वहीं इसमें आपको फुलकारी डिजाइन में मिरर वर्क वाले काफी स्टाइलिश डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे
इस तरह के ब्लैक दुपट्टे में आपको ज्यादातर कॉटन के दुपट्टे देखने को मिलेंगे
आजकल फैंसी लुक पाने के लिए पाकिस्तानी स्टाइल कढ़ाई वर्क वाले दुपट्टों को बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा है
इस तरह के पाकिस्तानी स्टाइल दुपट्टे आपको मार्केट में लगभग 400 रुपये के आसानी से मिल जाएंगे
देखने में यह दुपट्टे आपके प्लेन सूट को हैवी लुक देने में मदद करेंगे