BOLLYWOOD
Mira Rajput Outfits:
स्टाइलिश मीरा राजपूत की परफेक्ट फैशन लुकबुक से लें आउटफिट इंस्पिरेशन
By PRIYA MISHRA
OCT 13, 2024
अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं
मीरा राजपूत असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश और खूबसूरत हैं
मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है,और आए दिन अपने
फैंस के बीच वेस्टर्न से लेकर एथेनिक हर लुक्स शेयर करती रहती हैं
मीरा राजपूत का फैशन स्टाइल किसी हीरोइन से कम नहीं है
मीरा ने इस लुक में थ्री पीस को-ऑर्ड-सेट को क्रॉप टॉप
, स्लीट स्कर्ट और क्रॉप जैकेट के साथ कैरी किया है
मीरा ने इस लुक में न्यूड कलर के खूबसूरत शरारा सेट को कंट्रास्ट ग्रीन कलर की बेहद खूबसूरत ज्वेलरी के साथ कैरी किया है
मीरा की ये खास फ्लोई ड्रेस उन्हें काफी स्टाइलिश और फैशनेबल लुक देने के साथ साथ काफी लाइट और कंफर्टेबल है
इस लुक में मीरा ने गोल्डन बॉर्डर प्लेन ब्लू साड़ी को हैवी वर्क डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया है
इस लुक में मीरा ने बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत स्लिट ड्रेस को कैरी किया है
Indo-Western Outfit: न्यू लुक के लिए ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफि
ट्स, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
NEXT STORY