Technology

अब 22 देशों में चलेगा मेटा का नया एआई फीचर

 By Shubham Kumar

 July 28, 2024

   फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में ताकतवर AI मॉडल्स की नई सीरीज लॉन्च की 

  मेटा का एआई 22 देशों में उपलब्ध होगा

  यह 6 नई भाषाओं की जानकारी से लैस है

 मेटा का दावा है कि उसकी नई पीढ़ी के लैंग्वेज मॉडल लामा की सीरीज दुनिया का पहला ओपन सोर्स लैंग्वेज मॉडल है

 एआई सेफ्टी के क्षेत्र में काम करने वाले कई लोगों ने मेटा की रणनीति की आलोचना की है। उनकी चेतावनी है कि शक्तिशाली एआई मॉडल्स की ओपन सोर्सिंग से पहले ही डीप फेक जैसे नुकसान इससे भविष्य में और बड़े खतरों का रास्ता खुल सकता है।

 मेटा की रणनीति एआई के विकास को लोकतांत्रिक और खुला करेगी।

तानाशाह सरकारें आसानी से कर सकती हैं दुरुपयोग