Technology

मेटा AI Llama 3.1 के साथ हिंदी सहित सात नई भाषाओं में लॉन्च

By Vikram Kumar

July 26, 2024

Source: Google

लामा 3.1 का अब तक का सबसे बड़ा ओपन सोर्स एआई मॉडल होने का दावा

इसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और फेसबुक पर नई भाषा में इस्तेमाल किया जा सकेगा

नई भाषाओं में फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, हिंदी-रोमनकृत लिपि, इतालवी, पुर्तगाली और स्पेनिश शामिल हैं तथा और भी भाषाएं आने वाली हैं

अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया, इक्वाडोर, मेक्सिको, पेरू और कैमरून में भी इसकी सेवाएं हाल ही में शुरू हुई

यह अब भारत सहित कुल 22 देशों में उपलब्ध

उपयोगकर्ता अब गणित और कोडिंग जैसे अधिक जटिल प्रश्नों के लिए हिंदी में सहायता के लिए उन्नत मेटा एआई मॉडल का उपयोग कर सकेगें

लामा 3.1 की सिंथेटिक डेटा जेनरेशन क्षमताएं भारतीय स्टार्टअप्स के प्रयासों को भी बढ़ाएंगी

मेटा एआई की इस नई फीचर्स से चैटजीपीटी को मिलेगी कड़ी टक्कर

मेटा एआई जल्द ही कई और फीचर्स लॉन्च करेगी