SPORTS
मिलिए रेसलर विनेश फोगाट से
By PRAGYA BAJPAI
AUGUST 9, 2024
पेरिस ओलिंपिक में हरयाना की रेसलर विनेश फोगाट का जलवा देखने को मिला
उन्होंने जापानी विश्व चैंपियन को हराकर फाइनल में जगह बनाई मगर 100 ग्राम वजन बढ़ने की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया
विनेश का वजन उनकी तय कैटेगरी 50 किलोग्राम से सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था
फाइनल राउंड से पहले उन्हने अपना वजन कम करने की कोशिश की मगर वजन नहीं घट सका
अयोग्य घोषित होने के कुछ देर बाद ही विनेश ने कुश्ती को अलविदा घोषित कर दिया
सोशल मीडिया पोस्ट पर विनेश ने पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी
उन्होंने लिखा माँ कुश्ती मेरे से जीत गयी मै हार गयी, माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके है
विनेश फोगाट ने साल 2018 में शादी की थी, विनेश के पती नेशनल लेवल के पहलवान सोमवार राठी है
शादी से पहले काफी साल तक विनेश और सोमवीर ने एक दूसरे को डेट किया था
चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला हारने वाली सभी टीमें
NEXT STORY