Gadgets
MARUTI SUZUKI
का चल रहा बंपर
सेल
,
SUV
कारों पर 3.3 तक लाख की
छूट
By Pannelal Gupta
July 24, 2024
सबसे बड़े कार कंपनी MARUTI SUZUKI के NEXA पर ऑफर्स की बरसात हो रही है . कंपनी के दो प्रमुख SUV मॉडलों पर बंपर छूट चल रहा है
MARUTI SUZUKI JIMNY की कीमत 12 लाख 74 हजार रुपये से शुरू होती है और इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट की कीमत 14 लाख 79 हजार रुपये है
पहले MARUTI JIMNY पर 2.5 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा था. अब 3.3 तक लाख की छूट मिल रही है
MARUTI SUZUKI के टॉप मॉडल Alpha पर 1.8 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट है, इसके 1.50 लाख रुपये का अतिरिक्त छूट भी है
कंपनी के MSSF स्कीम के तहत जिम्नी के जेटा वेरिएंट पर 2.75 लाख रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा है.
MARUTI FRONX के ग्राहक भी इस महीने भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं. इस SUV के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 85,000 रुपये की छूट मिल रही है
इसमें 32,500 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 43,000 रुपये का वेलोसिटी एडिशन किट भी शामिल है.
अन्य पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 32,500 और 35,000 रुपये की छूट मिल रही है, वहीं CNG वेरिएंट पर ग्राहक 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं
दी गई यह जानकारी वो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. जिसमे क्षेत्र के हिसाब से भिन्नता संभव है
Next Story
Mahindra XUV700 के 2 नए रंग पेश, देखें यहां