Auto

भारत में लॉन्च हुआ Maruti Baleno का Regal Edition

By Aastha Paswan

Oct, 15, 2024

Source: Google

ग्राहकों के लिए Maruti की बेस्ट सेलिंग हैचबैक बलेनो का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया है

Maruti Suzuki Baleno Regal Edition किस तरह से नॉर्मल बलेनो मॉडल से अलग है

इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। आइए जानते हैं।

फीचर्स के तौर पर अंडरबॉडी स्‍पॉयलर, प्रीमियम सीट कवर, थ्रीडी मैट, बॉडी साइड मोल्‍डिंग, मड फ्लैप, थ्रीडी बूट मैट, क्रोम गार्निश, इंटीरियर स्‍टाइलिंग किट, वैक्‍यूम क्‍लीनर

इसके अलावा फॉग लैंप, बॉडी कवर, नेक्‍सा कुशन, डोर वाइजर, प्रोटेक्‍टिव सिल गार्ड, एयर इनफ्लेटर, विंडो कर्टेन, लोगो प्रोजेक्‍टर लैंप जैसे कई फीचर्स को दिया जा रहा है।

मारुति बलेनो को रीगल एडिशन के साथ खरीदने पर गाड़ी की सामान्‍य कीमत के साथ ही कुछ अतिरिक्‍त कीमत देनी होगी

गाड़ी के Sigma वेरिएंट को इस एडिशन के साथ खरीदने पर 60199 रुपये अतिरिक्‍त देने होंगे।

वहीं Delta वेरिएंट के साथ Regal Edition के लिए 49990, Zeta वेरिएंट के साथ 50428 और Alpha वेरिएंट के साथ इस एडिशन के लिए 45829 रुपये देने होंगे

Maruti Baleno की एक्‍स शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये से शुरू हो जाती है, इसके टॉप वेरिएंट को 9.83 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।