tech

  यही है टेक कंपनियों का हाल, 1 महीने में चली गईं 27 हजार नौकरियां

By Deva

September 07, 2024

अगस्त में देश की नामी टेक कंपनी समेत कई स्टार्ट-अप ने 27,000 से ज्यादा कर्मचारियों का ले-ऑफ किया

वहीं अगर साल की शुरुआत से देखें तो अबतक टेक कंपनियों ने 1,36,000 लोगों की छटंनी की है

अगस्त 2024 में दिग्गज टेक कंपनियों ने छंटनी का रिकॉर्ड बना दिया है

दिग्गज 40 टेक कंपनियों में अगस्त के महीने में कॉस्ट कटिंग के नाम पर 27000 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया है

एक रिपोर्ट से पता चलता है कि अबतक टेक कंपनियों ने 1,36,000 लोगों की छटंनी की

टेक कंपनी Apple ने सैकड़ो कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया है

इसमें एपल बुक्स ऐप और एपल बुकस्टोर (Apple Bookstore) के कर्मचारी और कुछ इंजीनियर शामिल हैं