Auto

अगस्त में कई नए ऑप्शन, लॉन्च होंगी ये धांसू Car और Bikes 

By Pannelal Gupta

August 02,2024

यदि आप कार और बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ठहरिये, क्योंकि अगस्त कई नए ऑप्शन लेकर आ रहा है

इस महीने इंमार्केट में एक से बढ़कर एक शानदार कार और बाइक्स लॉन्च होने जा रही हैं

Mahindra, Tata, Citroen और यहां तक की Royal Enfield भी इस महीने धमाका करने को तैयार है

Royal Enfield आगामी 12 अगस्त को अपनी मशहूर बाइक Classic 350 को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च करने जा रहा है

Mahindra Thar 5-Door का इंतज़ार खत्म होने जा रहा है. 15 अगस्त को इसे कंपनी Thar ROXX के नाम से लॉन्च करेगी

Nissan अपनी नई फुल साइज SUV X- Trail को पेश करेगा. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है

टाटा मोटर्स अपनी Coupe-style SUV curves को 7 अगस्त को लॉन्च करेगा

फ्रेंच कार कंपनी Citroen अपनी नई कूपे- स्टाइल SUV Basalt को लॉन्च करेगी

चीनी कार कंपनी BYD अपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार Seagull को लॉन्च कर सकती है