BOLLYWOOD
Manushi Chhillar Festive Looks:
एक्ट्रेस के ये लुक्स फेस्टिव सीजन के लिए हैं परफेक्ट, इस तरह करें कैरी
By PRIYA MISHRA
SEP 21, 2024
पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने कमाल के फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं
एक्ट्रेस का स्टाइल स्टेटमेंट लाखों महिलाओं के लिए फैशन इंस्पिरेशन है
एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपना एथनिक लुक शेयर करती र
हती हैं
आइए देखते हैं मानुषी छिल्लर के खूबसूरत और स्टाइलिश ट्रेडिशनल आउटफिट्स जिसे
आप हर मौके पर कैरी कर सकती हैं
खूबसूरत और स्टनिंग लुक के लिए आप मानुषी के इस व्हाइट सूट से आइडिया लें सकती हैं
पिछले कुछ सालों से शरारा सूट काफी ट्रेंड में है ऐसे में आप गॉर्जियस लुक के लिए
मानुषी के इस शरारा सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं
अनारकली सूट पहनने के बाद क्लासी लुक मिलता है खासकर जब आपका आउटफिट लाइट कलर होता है
सिंपल और एलीगेंट लुक के लिए आप मानुषी छिल्लर के इस साड़ी लुक को अपने वॉर्डरोब में
शामिल कर सकती हैं
मानुषी छिल्लर की ये व्हाइट रफल साड़ी कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है
एक्ट्रेस ने सिंपल व्हाइट साड़ी के साथ हैवी वर्क ब्लाउज पहना हुआ है
'युध्रा' की स्क्रीनिंग के दौरान पैपराजी के कैमरे में कैद हुआ Malav
ika और Siddhant का किलर लुक, देखें फोटोज
NEXT STORY