BOLLYWOOD
Manish Malhotra Store Launch Event:
मनीष मल्होत्रा के न्यू स्टोर लॉन्च इवेंट में लगा सितारों का मेला, देखें तस्वीरें
By PRIYA MISHRA
OCT 06, 2024
बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में मुंबई में अपना एक न्यू स्टोर लॉन्च क
िया
जिसके इवेंट में बी-टाउन के कई बड़े सितारे शामिल हुए
मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड में सभी स्टार्स के फेवरेट है
ं यही वजह है कि उनके न्यू स्टोर के इवेंट में कई बड़े सेलेब्स पहुंचे
काजोल इस दौरान बॉस लेडी लुक में नजर आई
एक्ट्रेस कृति सेनन भी इस इवेंट में शामिल हुई, जो रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेगम गौरी खान भी इस इवेंट में पहुंची, जो ऑल ब्लैक लुक मे
ं नजर आई
मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी भी इस इवेंट में पहुंची,जो साड़ी में खूब जच रही थी
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इस दौरान ऑल व्हाइट लुक में एकदम परी सी खूबसूरत लग रही थी
करण जौहर मनीष मल्होत्रा के करीबी दोस्त हैं. इसलिए वो भी इस स्टोरी के लॉन्च इवें
ट में शामिल हुए
खुशी कपूर इस इवेंट में शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी
सलमान खान की दोनों बहनें भी मनीष मल्होत्रा के इस स्टोर लॉन्च
इवेंट में पहुंची
एक्टर विजय वर्मा भी इस स्टोर लॉन्च इवेंट में काफी कूल लुक में दिखे
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा भी मनीष मल्होत्रा के इस जश्न में
शामिल हुई, जो हमेशा की तरह साड़ी में गॉर्जियस लग रही थी
बता दें कि मनीष मल्होत्रा बी-टाउन के पॉपुलर डिजाइनर हैं, जिनकी आउटफिट बड़े से बड़े स्टार्स पहनना पसंद करते हैं
Bollywood Actor Struggle Story: जमा नहीं कर पाते थे स्कूल फीस के 6 रुपये, अब 1800 करोड़ का मालिक है ये एक्टर
NEXT STORY