Social

फलों का राजा आम तो फलों की रानी कौन?

By Ritika

June 19, 2024

फलों का राजा आम को कहा जाता है, ये हम सभी जानते हैं लेकिन फलों की रानी किसे कहा जाता है?

Source-Pexels

अगर आप भी इसका सही जावब नहीं जानते हैं तो अब जान लीजिए

बता दें कि मैंगोस्टीन को फलों की रानी कहा जाता है, मैंगोस्टीन फल की पैदावार सबसे ज्यादा थाइलैंड, मलेशिया और सिंगापुर में होती है

मैंगोस्टीन थाइलैंड का नेशनल फ्रूट है, यह फल ब्रिटेन की रानी विक्टोरिया को काफी पसंद था, इसे हिंदी में मंगुस्तान कहते हैं

मालूम हो, मैंगोस्टीन में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, यह दिल की बीमारी और कैंसर से बचाता है

बैंगनी रंग के इस फल के ऊपरी हार्ड हिस्से को हटाकर अंदर सफेद हिस्से को खाया जाता है और इसे ज्यादा समय तक खुले में नहीं रखा जा सकता है

Source-Reddit