Viral

दुकानदार ने कौवे को रस्सी से बांधा, फिर जो हुआ...

By Ritika

July 20, 2024

कौवे की ‘कांव-कांव’ से परेशान होकर लोग उन्हें उड़ा देते हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति कौवे से इतना ज्यादा परेशान आ गया कि उसने उसे रस्सी से बांध दिया, उसके बाद जो होता है वो लोगों के होश उड़ा देता है

ये वीडियो आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनसीमा जिले के टाटीपाका के दैनिक बाजार में एक चिकन शॉप का मालिक कौवे की आवाज से परेशान होकर उसे रस्सी से बांध देता है

लेकिन कौवे की आवाज सुन कुछ ही समय के अंदर पूरे बाजार के ऊपर सैकड़ों कौवे मंडराने लगते हैं। इसके बाद सभी जगह बस कौवे के कांव-कांव की आवाज सुनने लगी

Source-@TeluguScribe

इसके बाद कौवों के शोर से अन्य दुकानदार भी परेशान हो जाते हैं और वह चिकन शॉप के मालिक से उस कौवे को रिहा करने को कहते हैं

देखने वाली बात है कि कौवे को आजाद करते ही वहां माहौल बिल्कुल शांत हो जाता है। लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने कौवे को बांधने को  अमानवीय बताया है