Viral

Video: प्राइवेट जेट के गेट पर खैनी मलता दिखा बुजुर्ग

By Ritika

Aug 25, 2024

सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं। यहां प्रत्येक वीडियो अलग-अलग वैरायटी के होते हैं

वहीं, कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें हम अपने दोस्तों को शेयर किए बिना रुक ही नहीं पाते हैं

ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख कोई भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाने में असमर्थ है

क्योंकि प्राइवेट जेट में एक अंकल चढ़ने से पहले ऐसा कुछ करते नजर आते हैं कि लोगों भी उन्हें देख अपना सिर पकड़ लेते हैं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि प्राइवेट जेट रनवे पर खड़ा है और उसके आसपास क्रू मेंबर्स नजर आ रहे हैं

@MehdiShadan

इसी दौरान विमान के पिछले गेट पर एक बुजुर्ग शख्स खड़ा हुआ दिखाई देता है, जो अपने हाथों में खैनी मलता हुआ नजर आता है

वह इसे बड़े ही खास अंदाज में तैयार करता है और उसे चुटकमी में लेकर मुंह में दबा लेता है। ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नहीं है लेकिन लोगों को चाचा का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है

क्लिप को @MehdiShadan ने एक्स पर शेयर किया है, जिसे देख लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं

एक यूजर ने लिखा, 'इसे कहते है अपनी रूट्स को न छोड़ना'। वहीं, कई लोगों ने सवाल किए कि आखिर ये थूकने के लिए कहां जाएगे?