क्रिकेट स्टाइल में बाइक चोरी करने आया शख्स, देखें वीडियो
By Simran Sachdeva
July 30, 2024
अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट स्क्रॉल करते हुए चोरी की वारदात की वीडियो भी सामने आ जाती है
आपने चोरों को घर में घुसकर चोरी करते हुए देखा होगा, या फिर भरे बाजार में चोरी करते देखा होगा
लेकिन इन दिनों चोरी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी
Source : @swatic12
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी गली में कुछ मोटरसाइकिल खड़ी है. उस दौरान एक लड़का अपने हाथ में बैट लेकर एक बाइक के पास आने लगता है
वो बैट से बैटिंग की प्रैक्टिस करने की एक्टिंग करने लगता है. ताकि लोगों को उसपर शक ना हो
इसके बाद वो बाइक पर बैठकर चेक करता है कि बाइक का हैंडल लॉक है या फिर नहीं, जो लॉक नहीं था
वो बस बाइक चुराने ही वाला था, कि अचानक उसकी नजर सामने लगे कैमरे पर पड़ती है जिसमें सब कुछ रिकॉर्ड हो गया. फिर वो वहां से अपना चेहरा छुपाते हुए निकल जाता है
इस वीडियो को एक्स पर @swatic12 के अकाउंट से शेयर किया गया है