BOLLYWOOD

Makeup Tips:मेकअप का सबसे आसान तरीका, इस ट्रिक से 5 मिनट में कंप्लीट करें लुक

By Arpita Singh

  Jul 20, 2024

मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है, कई बार किसी अर्जेंट काम से उन्हें जाना पड़ता है जिस वजह से उनके पास मेकअप करने का टाइम नहीं बचता

अगर आपको जल्दी में कहीं जाना है, तो भी आप मेकअप कर सकती हैं

आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप केवल 5 मिनट में अपना परफेक्ट मेकअप कर सकती हैं

अगर आपको भी कई बार ऑफिस जाने में लेट हो जाता है और आप जल्दबाजी में बिना मेकअप किए ही चले जाती है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है

आप ऑफिस की वॉशरूम में सिर्फ 5 मिनट के अंदर अपना मेकअप कंप्लीट कर सकती है

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने चेहरे को साफ पानी से धोना है,आप चाहे तो वाइप्स का भी इस्तेमाल कर सकती है

चेहरे पर मॉइश्चराइजर या टोनर लगाएं, अब आप अपने चेहरे पर प्राइमर लगा ले 

फिर प्राइमर लगाने के बाद आपको फाउंडेशन के हल्के-हल्के डॉट अपने चेहरे पर लगाना है और फिर ब्लेंडर की मदद से ब्लेंड करना है

फाउंडेशन लगाने के बाद आप अपनी आइब्रो सेट कर ले और फिर आंखों को हाईलाइट करने के लिए लाइनर का इस्तेमाल करें

इसके बाद लिप लाइनर लगाए और लिपस्टिक को अपने लिप्स पर अच्छे तरीके से लगाए

अब आप कंपैक्ट पाउडर या फिर लूज पाउडर से अपने मेकअप को सेट कर सकती हैं