Lifestyle
Self Care
के इन
टिप्स
की मदद से
बनाएं
अपनी
लाइफ
को
बेहतर
By Saumya Singh
July 28, 2024
Source : Google
भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने बाकी के काम करने के चक्कर में सेल्फ केयर करने में पीछे रह जाते हैं
बता दें कि, सेल्फ केयर का अर्थ है खुद की देखभाल करना खुद से प्यार करना होता है
अधिकतर लोग इस शब्द और उसके मतलब तो जानते हैं लेकिन इसके फायदों से अंजान है
तो आइए जानते हैं सेल्फ केयर के फायदों के बारे में जिससे हम अपनी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं
Me Time एक ऐसी चीज है, जो आपको खुद से कनेक्ट करने का काम करती है
मी टाइम के दौरान टीवी, फोन, टैपटॉप हर एक चीज से दूर रहकर शांति से बैठें
और फिर बस और बस अपने बारे में सोचें, थोड़ी देर के इस आत्म मंथन से आप जीवन पर पड़ने वाले इसके असर को महसूस कर पाएंगे
सेल्फ केयर की आवश्यकता को समझते हुए काम के बीच ब्रेक लेना भी बहुत जरूरी है
मेडिटेशन का अभ्यास माइंड को रिलैक्स करने का काम करता है। जब आप दिमाग से फ्री रहेंगे, तो चीजों पर अच्छे तरीके से फोकस कर पाएंगे