By Ritika
June 01, 2024
ग्लोइंग स्किन के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, मार्केट से मंहगे समान खरीदते तो कई घरेलू नुस्खे अपनाते हैं
Source-Pexels
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टोनर के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप घर पर ही बना सकते हैं, इससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी और ग्लो भी आएगा
खीरे का टोनर खीरे का टोनर बनाने के लिए आप खीरे का रस निकालर शीशी में भर लें, फिर इसे रोज चेहरे पर सुबह-शाम लगाएं, इससे स्किन ग्लोइंग बनती है
पपीते का टोनर पपीते को कूटकर कपड़े में बांधकर इसका रस निकाल लें, फिर इसे स्किन पर लगाएं इससे त्वचा की ड्राइनेस को दूर करने में मदद मिलेगी
पुदीने शहद का टोनर कुछ पुदीने के पत्ते लेकर पानी में उबालें फिर इस पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पानी ठंडा होने के बाद शीशी में भरकर रख दें
गुलाब जल और एलोवेरा टोनर गुलाब जल और एलोवेरा को साथ मिलाकर भी टोनर तैयार किया जा सकता है, ध्यान रहें आपकी शीशी में गुलाब जल की मात्रा ज्यादा हो, कुछ भी अपलाई करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह एक बार जरूर लें