Lifestyle
By- Yogita Tyagi
August 14, 2024
कभी-कभी लोगों का कुछ मीठा और अलग सा खाने का दिल करता है
Source: Pinterest
यदि आप भी कुछ मीठा और सेहतमंद खाना चाहते हैं तो स्वाद से भरपूर घर पर बनी ये टेस्टी मैंगो लस्सी ट्राई कर सकते हैं
Source: Pinterest
आप बहुत ही कम समय में घर पर ही ये स्वादिष्ट मैंगो लस्सी बना सकते हैं
Source: Pinterest
आप बहुत ही कम समय में घर पर ही ये स्वादिष्ट मैंगो लस्सी बना सकते हैं
Source: Pinterest
स्वाद के साथ सेहत के लिए घर पर ये टेस्टी और हेल्दी ड्रिंक तैयार कर सकते हैं
Source: Pinterest
मैंगो लस्सी तैयार करने के लिए आम को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें इसके बाद छिलके हटा कर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटे अब इसे ब्लैडर में ड़ाल दें
Source: Pinterest
इसके बाद ब्लैंडर में दही, चीनी, इलायची पाउडर और बर्फ के टुकड़े डालें और मिक्सर में गाढ़ा होने तक इसे पीसते रहें
Source: Pinterest
लस्सी लगभग तैयार है अब इसे एक गिलास में निकालें लस्सी के ऊपर बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स डालें आप चाहे तो पुदीने की पत्ती से भी गार्निश कर सकते हैं
Source: Pinterest
लस्सी को ज्यादा गाढ़ा बनाने के लिए इसमे कम पानी डालें और चीनी स्वादानुसार डालें
Source: Pinterest
लस्सी पीते समय जन्नत जैसा एहसास पाने के लिए इसमें केसर या गुलाब जल ड़ाल सकते हैं
Source: Pinterest
अब आपकी स्वादिष्ट मैंगो लस्सी पूरे तरह से बनकर तैयार है इसे सर्व करें स्वाद के साथ पिएं
Source: Pinterest