Lifestyle

नवरात्रि में बनाएं ये खास मिठाई, सभी को आएगी पसंद

By Simran Sachdeva

October 3, 2024

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लें और उसमें दूध डाल दें

Source: Pinterest

अब दूध को मीडियम आंच पर उबालें. दूध गर्म हो जाए तो इसमें अपने हिसाब से चीनी डाल दें 

इसे आपको तब तक पकाना होगा जब तक चीनी पूरी तरह से घुल नहीं जाती

इसके बाद आप इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल डाल दें. फिर लगातार चलाते हुए पकाएं

मिश्रण में गाढ़ापन आना शुरू हो तो इसमें घी डाल दें और अच्छे से मिलाएं. इलायची पाउडर भी डालें

मिश्रण को गाढ़ा होने तक पकाएं. फिर गैस बंद करके ठंडा होने के लिए रख दें

इसके बाद एक ट्रे या थाली में थोड़ा सा देसी घी लगाकर इसपर मिश्रण को डालें. जब ये सेट हो जाए तो चाकू का मदद से किसी भी आकार में काट लें

इस तरह से आपकी स्वादिष्ट मिठाई- नारियल बर्फी बनकर तैयार हो जाएगी