Technology

फोन में कर लें ये Setting, नहीं होगा Hack

By Khushi Srivastava

Sept 17, 2024

आजकल हर किसी को यही डर रहता है कि कहीं उनका फोन हैक न हो जाए, हैकिंग से बचाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें

Source: Pinterest

अपने फोन को हमेशा लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखें, सॉफ़्टवेयर अपडेट रखें ऐसा करने से प्राइवेसी और सिक्योरिटी सही रहती है

अपने फोन, ऐप्स और ईमेल के लिए ऐसा पासवर्ड चुनें जिसमें लेटर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर हों

हर ऐप और अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें। इससे अगर एक पासवर्ड लीक हो भी जाए, तो बाकी अकाउंट्स सुरक्षित रहेंगे

ऐप्स केवल Google Play Store या Apple App Store से ही डाउनलोड करें। इससे आपके फोन में वायरस या मालवेयर का खतरा कम रहता है

अनजान या थर्ड पार्टी साइट्स से ऐप्स डाउनलोड करने से बचें, क्योंकि इससे आपके फोन में वायरस आ सकता है

पब्लिक वाई-फाई पर बैंकिंग डेटा या पासवर्ड न एक्सेस करें। इससे आपकी जानकारी चोरी हो सकती है

अगर आप पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो VPN का उपयोग करें

अपने फोन की सिक्योरिटी सेटिंग्स को समय-समय पर चेक करें और अपडेट करें