Lifestyle

शाम में बच्चों के लिए बनाएं ये हल्का-फुल्का Snack

By Khushi Srivastava

Oct 01, 2024

सामग्री: 2 कप चुरमुरा (puffed rice), 1 प्याज (बारीक कटा हुआ), 1 टमाटर (बारीक कटा हुआ), 2-3 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई), और धनिया पत्ता (कटा हुआ) लें

Source: Pinterest

1 चम्मच भुना जीरा, 1 चम्मच चाट मसाला, और नमक स्वादानुसार एक बाउल में मिलाएं

कटे हुए प्याज और टमाटर को मसाले में मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें

चुरमुरे को मसाले और सब्जियों के मिश्रण में डालें और हल्के हाथ से मिलाएं

स्वाद के अनुसार नींबू का रस निचोड़ें और अच्छे से मिलाएं

कटा हुआ धनिया पत्ता डालकर मिश्रण को फिर से मिलाएं

चुरमुरे को सर्विंग बाउल में डालें और उपर से थोड़ा सा चाट मसाला छिड़कें

चुरमुरा तैयार है, लकिन ध्यान रहे कि इसे तुरंत ही खा लें क्योंकि ये जल्दी मुलायम हो जाते हैं