TECHNOLOGY

Mobile में कर लें ये Settings नहीं आएंगे Spam Call

By Khushi Srivastava

Aug 25, 2024

क्रेडिट कार्ड और लोन के नाम पर लगातार स्पैम कॉल्स आती रहती हैं, जिससे यूजर्स बहुत परेशान हो जाते हैं

Source: Pinterest

इन स्पैम कॉल्स की वजह से कई बार यूजर्स को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं

असल में, फोन की एक सेटिंग बदलने से इन स्पैम कॉल्स को ऑटोमैटिक ब्लॉक किया जा सकता है। हम इसी सेटिंग के बारे में बात करेंगे

इसके लिए, अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के कॉलिंग ऐप में जाएं और ऊपर के तीन डॉट्स पर क्लिक करें

अब 'सेटिंग' पर क्लिक करें। फिर 'Caller ID और Spam' का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें

यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। स्पैम नंबर पहचानने वाली सेटिंग को ऑन करें

इसके बाद, Spam Calls को फिल्टर करने वाले ऑप्शन को भी ऑन करें

जब यह सेटिंग ऑन होगी, तो आपकी फोन पर आने वाली स्पैम कॉल्स ऑटोमैटिक ब्लॉक हो जाएंगी

अगर कोई नंबर पहले से स्पैम मार्क नहीं है, तो फोन उसे ब्लॉक नहीं करेगा