Tch-Auto
Online
पेमेंट से पहले कर लें ये सेटिंग्स, वरना खुद कट जाएंगे अकाउंट से पैसे
By Pannelal Gupta
Sept. 29, 2024
आजकल सभी लोग मार्केटिंग और लेनदेन के लिए UPI का इस्तेमाल करतें हैं
UPI पेमेंट की मदद से आपके लिए काम काफी आसान हो जाता है जो आसानी से पमेंट करने में मदद करता है
आप UPI पेमेंट करें तो जरूर चेक कर लें कि यहां पर कुछ अन्य ऑप्शन नहीं आना चाहिए।
UPI Autopay को लेकर कई यूजर्स को परेशानी होती है।
UPI Autopay का मतलब है कि आपके अकाउंट से खुद ही पेमेंट कट जाएगी।
UPI Autopay को कैंसिल करने के लिए प्रोफाइल में जाकर पेमेंट मैनेजमेंट सेक्शन में Autopay ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां पर जाने के बाद आप Autopay ऑप्शन Pause या Delete करें
ऐसे में आप इस ऑप्शन को बंद कर देंगे तो खुद अकाउंट से पेमेंट नहीं कटेगी।