Viral

नवरात्री में घर पर बनाएं व्रत की ये रेसिपीज 

By Ritika

April 09, 2024

साबूदाना खीर नवरात्री व्रत के दौरान आप साबूदाना की खीर बना सकते हैं

दही आलू उबले आलू को दही की गाढ़ी ग्रेवी में डालकर व्रतवाले दही आलू तैयार कर सकते हैं

समोसा आपको सुनकर झटका लगा होगा लेकिन आप व्रत में समोसा भी बना सकते हैं, आप सिंघाड़े के आटे और चिरौंजी से व्रत वाले समोसे तैयार कर सकते हैं

मखाना खीर व्रत में सूखे मेवे, केसर इलाइची का इस्तेमाल कर आप व्रत वाली खीर बना सकते हैं

डोसा कुट्टू के आटे में अरबी को मिलाकर और बीच में आलू की फीलिंग भरकर आप व्रत वाला डोसा बना सकते हैं

साबूदाना खिचड़ी साबूदाना खिचड़ी की रेसिपी को व्रत के दौरान खूब पसंद किया जाता है