Technology

Google Chrome पर अपनी प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए सेटिंग में करें ये बदलाव 

By Simran Sachdeva

September 27, 2024

इंटरनेट ब्राउज करने के लिए Google Chrome का काफी इस्तेमाल किया जाता है 

Source: Pexels

ऐसे में गूगल क्रोम पर अपनी प्राइवेसी को मजबूत करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करके रिक्वेस्ट भेज सकते हैं

इसके लिए आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर Google Chrome ओपन करें

इसके बाद राइट साइड में ऊपर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें

फिर सेटिंग ऑप्शन को सिलेक्ट करें और लेफ्ट साइड में Privacy and Security टैब पर क्लिक करें

इसे क्लिक करने के बाद Cookies and Other Site Data के ऑप्शन पर क्लिक कर दें

फिर आपको Send a Do not Track Request with your browsing traffic के टॉगल पर क्लिक करना है

इसी तरह से आप अपने फोन में भी गूगल क्रोम की सेटिंग में जाकर Do Not Track के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं