Viral

नवरात्रि व्रत के लिए घर पर बनाएं ये 9 स्वादिष्ट मिठाइयां

By- Khushboo Sharma

Oct 09, 2024

Source : Google Images/ Pinterest

साबूदाना खीर भिगोए हुए साबूदाने को दूध (या नारियल के दूध) में पकाकर शक्कर और इलायची डालकर खीर बनाएं। इसे ठंडा करके परोसें

राजगिरा लड्डू राजगिरा के आटे को भूनकर उसमें गुड़ या शक्कर और घी मिलाकर लड्डू बनाएं। यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होते हैं

कुट्टू की चॉकलेट कुट्टू के आटे को भूनकर उसमें पिघली हुई चॉकलेट और नट्स मिलाकर छोटी-छोटी बॉल्स बनाएं

मखाने की खीर मखानों को दूध में उबालकर शक्कर और ड्राई फ्रूट्स डालकर खीर बनाएं। यह हल्की और स्वादिष्ट होती है

नारियल बर्फी कद्दूकस किए हुए नारियल को दूध और शक्कर के साथ पकाकर बर्फी का आकार दें। इसे काटकर परोसें

बेसन की बर्फी बेसन को घी में भूनकर उसमें शक्कर और ड्राई फ्रूट्स मिलाकर बर्फी बनाएं। यह नवरात्रि में खासतौर पर बनाई जाती है

अलसी के लड्डू अलसी के बीज को गुड़ और घी के साथ मिलाकर लड्डू बनाएं। ये हेल्दी और स्वादिष्ट होते हैं

फलों का चाट कटे हुए फलों (सेब, अनार, केला) को नींबू और चाट मसाले के साथ मिलाकर एक हल्की मिठाई बनाएं

ड्राई फ्रूट लड्डू ये लड्डू ऊर्जा से भरपूर होते हैं और खासतौर पर त्योहारों और व्रतों में बनाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं