Viral

Chaitra Navratri में बनाएं आलू की ये 5 Best Recipes

By- Khushboo Sharma

April 09, 2024

आलू करी तेल गर्म करें, उसमें जीरा, प्याज और हरी मिर्च डालें। टमाटर, उबले आलू और मसाले डालें। पानी डालें और धीमी आंच पर पकाएं

आलू की सब्जी आलू उबालें, फिर गरम तेल में जीरा, हरी मिर्च और अदरक डालकर भूनें। नमक, हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालें

आलू चाट आलू को प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और चने के साथ मिला लें। नींबू का रस और चटनी डालें और सेव से सजाएं

आलू टिक्की मसाले हुए आलू को प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया और मसालों के साथ मिलाएं। पैटीज़ का आकार दें और सुनहरा भूरा होने तक तलें

जीरा आलू गरम तेल में उबले आलू को जीरा डालकर भून लीजिए। नमक, हल्दी और अमचूर डालें और धनिये की पत्तियों से सजाएं