Lifestyle

घर पर बनाएं टेस्टी सूजी नारियल केक, नोट करें रेसिपी 

By Simran Sachdeva

July 17, 2024

घर पर केक बेक करना पसंद है तो आप सूजी नारियल से बना केक भी बना सकते हैं जो खाने में स्वादिष्ट लगेगा

Source : Pexels 

तो आइए जानते हैं कि सूजी नारियल के इस केक को आप घर पर कैसे बना सकते हैं 

सबसे पहले मिक्सर में सूजी को तब तक पीसें जब तक आपको सूजी का महीन आटा ना मिल जाए

इसके बाद इसमें कोको पाउडर और नमक डालें. वहीं साथ में बर्तन में दूध, मक्खन, चीनी और वनीला एसेंस डालकर धीमी आंच पर रखें

फिर इसे सुखी हुई सामग्री में डालकर अच्छे से मिला लें. जिसके बाद इसे ढककर 15 मिनिट के लिए रख दीजिए

केक बनाने के लिए ओवन को 15 मिनट के लिए 180 डिग्री सेल्सियस पर प्री-हीट करें

फिर बेकिंग टिन को ग्रीस करके केक के बैटर में बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा डालें

बैटर को बेकिंग टिन में डालकर 25-30 मिनट के लिए 180 डिग्री सेल्सियस पर बेक करें

अब पैन को नारियल को धीमी आंच पर रखकर भूनें. ठंडा होने पर पीसी हुई चीनी मिला लें

अब आप अपने हिसाब से केक को नारियल के मिश्रण से डेकोरेट कर सकती है