Lifestyle

झटपट बनाएं पनीर का Tasty पराठा

By Khushi Srivastava

Sept 29, 2024

सामग्री: पनीर, आटा, प्याज (कटा हुआ), हरी मिर्च (कटी हुई), धनिया पत्ती, नमक, और जीरा

Source: Pinterest

एक बर्तन में आटा, नमक, और थोड़ा सा पानी डालकर मुलायम आटा गूंथ लें

एक बर्तन में कद्दूकस किया हुआ पनीर, कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, धनिया, और नमक मिलाकर अच्छे से मिक्स करें

गूंथे हुए आटे से छोटी लोइयां बनाएं और एक लोई को बेलकर उसमें पनीर का मिश्रण भरें

भरवां लोई को हल्का सा बेलकर पराठा बना लें। ध्यान रखें कि पनीर बाहर न निकलने पाए

एक तवा गरम करें और उसमें थोड़ा सा तेल या घी डालें। पराठा डालकर दोनों तरफ सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंकें

गरमागरम पनीर पराठे को दही, अचार या चटनी के साथ परोसें

स्वादिष्ट पनीर पराठे का आनंद लें