Lifestyle

बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी मैकरोनी

By Simran Sachdeva 

September 2, 2024 

बच्चों से लेकर बड़ो तक मैकरोनी को बड़े चाव से खाया जाता है 

Source: Pexels

ऐसे में आप घर पर ही अपने बच्चों के लिए मैकरोनी तैयार कर सकते हैं

मैकरोनी बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक पैन लेकर उसमें पानी उबालना होगा

इस पानी में अब आप नमक और मैकरोनी डाल दें

फिर जब ये उबल जाएं तो छननी में छानकर ठंडा कर लें

अब एक पैन में मक्खन को गर्म करें और सब्जियां डालकर पका लें 

फिर बाद में मैकरोनी डाल दें. जब मैकरोनी अच्छी तरीके से पक जाए तो इसमें मसाले डालें

अब मैकरोनी को प्लेट में निकालकर आप इसे टमाटर सॉस, टॉपिंग या पनीर मिलाकर सर्व कर सकते हैं