Lifestyle
घर
पर बनाएं टेस्टी
कुल्फी
By Simran Sachdeva
August 24, 2024
हर किसी को आइसक्रीम, कुल्फी खाना तो पसंद होता ही है
Source : Pexels
ऐसे में आप घर पर भी स्वादिष्ट कुल्फी बना सकते हैं
आपको बस इस आसान रेसिपी को फॉलो करना है
इसके लिए सबसे पहले आप एक पैन लेकर 1 लीटर दूध को उबाल लें
फिर दूध अच्छी तरह गाढ़ा हो जाए, तो इसमें एक कप चीनी मिला लें
अब इसमें आप काजू, बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स और केसर भी डाल सकते हैं
इसे कम गैस पर लगातार चलाते रहें. जब ये अच्छी तरीके से गाढ़ा हो जाए
तो इसे कुल्फी मोल्ड में डालकर 4-5 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. आपकी कुल्फी तैयार हो जाएगी
Read next
Janmashtami 2024 :
इस तरीके से बनाएं पंचामृत