Lifestyle
घर
पर इस
तरीके
से बनाएं टेस्टी
कश्मीरी पुलाव
By Simran Sachdeva
August 2, 2024
कश्मीरी पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले बासमती चावल को अच्छी तरह से साफ करें
Source : Pexels
फिर चावल को 1 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें
इसके बाद कढ़ाई लेकर घी डीलें और इसमें इलायची, दालचीनी, तेजपत्ता, बड़ी इलायची डालें
इसमें आप कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, केसर, चीनी, नमक डालें
1 मिनट तक सभी चीजों को भूनने के बाद इसमें चावल डाल दें. फिर पानी डाल दें
अब इसे 2 मिनट ढककर पकाएं. चावल पकने के बाद गैस को बंद कर दें
इसके ऊपर से आप इसमें ड्राई फ्रूट्स गार्निश करके डाल दें
अब आपका कश्मीरी पुलाव तैयार है. इसे गरमा-गरम सर्व करें
Read next
अगस्त
में ये
दमदार
कार-बाइक्स
होंगी
लॉन्च