Lifestyle

घर पर बनाएं Tasty और Healthy मसाला दलिया, यहां देखें रेसिपी

By Khushi Srivastava

Sept 14, 2024

सबसे पहले 1 कप दलिया को अच्छे से धोकर रख दें

Source: Pinterest

एक कढ़ाई में 2 टेबलस्पून तेल गरम करें

तेल गरम होने पर इसमें 1 टीस्पून जीरा डालें और चटकने दें

अब इसमें 1 बारीक कटा हुआ प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें

प्याज भुनने के बाद, 1 बारीक कटी हुई हरी मिर्च, 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और एक मिनट तक भूनें

इसके बाद, 1 कटे हुए टमाटर और स्वाद अनुसार नमक डालें, और टमाटर के नरम होने तक पकाएं

अब धोया हुआ दलिया डालें, अच्छे से मिला लें, और 2 कप पानी डालकर उबालें

जब दलिया पक जाए और पानी पूरी तरह से सोख ले, तो गैस बंद कर दें। गरमागरम मसालेदार दलिया पर हरा धनिया छिड़ककर सर्व करें