Lifestyle
By- Yogita Tyagi
August 05, 2024
यदि आप भी दिन भर काम करने के बाद फटाफट तैयार होने वाले स्नैक्स बनाने के बारे में सोच रहे हैं
Source: Google Images
तो हमारी बताई गई आलू पराठा की यह रेसिपी आपके लिए ही है
Source: Google Images
स्वादिष्ट मसालों और तीखे स्वादों के भरपूर मिश्रण के साथ तैयार यह आलू परांठा आपके मुंह में स्वाद घोल देगा
Source: Google Images
आलू पराठा आप गर्म चाय मक्खन दही हरी और लाल तीखी चटनी के साथ स्वाद लेकर खा सकते हैं
Source: Google Images
आइए जानें इस आसान रेसिपी से आलू पराठा कैसे बनाएं
Source: Google Images
सबसे पहले एक बाउल में आटा, चावल का आटा, नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर और अजवाइन मिक्स करें
Source: Google Images
इसमें 2 बड़े उबले आलू डालकर उन्हें मैश कर लें अब धीरे धीरे पानी डालते हुए आटा गूथें अब इसे दो इक्वल पार्ट्स में बांटकर पराठे का आकार दें
Source: Google Images
अब तवे पर दोनों तरफ घी या तेल लगाकर परांठे को दोनों साइड से सुनहरा होने तक सेक लें परांठे को दही या चटनी के साथ सर्व करें
Source: Google Images
अब आपका गरमागर्म नाश्ता या स्नैक्स तैयार है अपने दोस्तों या फैमिली के साथ एन्जॉय करें
Source: Google Images