Lifestyle
By- Yogita Tyagi
August 16, 2024
मार्किट से घर लाकर अप्पे खाने के बजाय आप क्यों न उन्हें अपने घर पर ही बना लें आप इस आसान रेसिपी से सूजी के अप्पे कुछ ही समय में तैयार कर सकते हैं
Source: Google Images
बारिश के मौसम में सभी को अप्पे खाना पसंद होता है यदि आप भी सूजी के अप्पे खाना पसंद करते हैं तो इस रेसिपी से कम समय में बना सकते हैं
Source: Google Images
सूजी के अप्पे तैयार करने के लिए एक बाउल में सूजी डालें इसके बाद इसमें दही और पानी एड करके पेस्ट बना लें
Source: Google Images
इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट ढ़ककर रखें इसके बाद इसमें हल्दी , हींग, लाल मिर्च, धनिया और नमक डालें अब सभी को अच्छी तरह मिक्स करें
Source: Google Images
ध्यान रखें कि बैटर थोड़ा पतला ही रहे क्योंकि इससे अप्पे अच्छी तरह फूल जाते हैं इसके बाद एक पैन में तेल या घी डालें
Source: Google Images
तेल डालनें के बाद एक चम्मच की मदद से बैटर को पैन में डालें और गोल आकार दें
Source: Google Images
अब अप्पे को दोनों साइड से ठीक से सुनहरा होने तक सेक लें, इसके बाद आप एक एक प्लेट में अप्पे निकाल लें
Source: Google Images
अब आपके गर्मागर्म अप्पे बनकर तैयार हैं टेस्टी नारियल की चटनी बनाकर उसके साथ सर्व करें और मजे लेकर खाएं
Source: Google Images
यदि आप चाहें तो अप्पे के पेस्ट में अपनी पसंद से सब्जियां भी ड़ाल सकते हैं एक बात का विशेष ध्यान रखें कि अप्पे को धीमी आंच पर ही पकाएं
Source: Google Images