Lifestyle

इस तरह बनाएं पालक मठरी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे घरवाले 

By- Yogita Tyagi

August 21, 2024

शाम या फिर सुबह को चाय के साथ कुछ नमकीन खाने का मन सबका होता है 

Source: Pinterest

यदि आप भी सोचते हैं कि सुबह चाय के साथ कुछ न कुछ खाने के लिए हो तो आप नमकीन पालक मट्ठी बना सकते है 

Source: Pinterest

ये पालक मट्ठी आप परिवार वालों के साथ शाम और सुबह को चाय की चुस्की के साथ मजे लेकर खा सकते हैं 

Source: Pinterest

घरवालों के लिए टेस्टी नमकीन में आप ये स्वादिष्ट पालक मट्ठी बनाएं 

Source: Pinterest

पालक मट्ठी तैयार करने के लिए एक कटोरे में गेहूं का आटा ड़ाल लें अब इसमें अजवाइन,नमक, काली मिर्च पाउडर और घी मिक्स करें 

Source: Pinterest

अब इसके अंदर पालक का पेस्ट बनाकर डालें और पानी मिलाकर इससे आटा गूंधे   एक बात का ध्यान रखें कि आटा बहुत टाइट न हो 

Source: Pinterest

अब आटे को अच्छी तरह ढक कर  लगभग 30 मिनट तक फ्रिज में रखें इसके बाद बेलन की मदद से आटा बेलें 

Source: Pinterest

अब इसे मट्ठी के आकर में काटें जब सभी मठरियां कट जाएं तो इन्हें गरम तेल में डीप फ्राई कर लें 

Source: Pinterest

मठरियों के सुनहरा होने तक इन्हें एक प्लेट में निकाल लें और गरमागर्म चाय के साथ सर्व करें इन्हें एक बॉक्स में पूरी तरह भरकर रखें और डेली चाय के साथ खाएं

Source: Pinterest