Lifestyle

घर पर बनाएं पान कुल्फी, खूब मिलेगी वाह-वाही

By Simran Sachdeva

September 16, 2024

काफी लोग पान के शौकीन होते हैं. हल्का मीठा और तीखा पान खाने में बेहद लाजवाब होता है 

Source: Pinterest

अक्सर पान ना खाने वालों को पान कुल्फी का स्वाद बेहद पसंद आता है 

ऐसे में आप अपने घर पर ही पान कुल्फी तैयार कर सकते हैं

चलिए जानते हैं पान कुल्फी की रेसिपी 

सबसे पहले दूध, क्रीम, चीनी, मिल्क पाउडर, ब्रेड का चूरा, इलायची पाउडर, पान के एसेंस और दरदरे किए हुए ड्राई फ्रूट्स को ब्लेंडर में डालकर में एक मिनट तक ब्लेंड कर लें

इसके बाद मिक्सचर को कुल्फी के सांचे में डालें. फिर सांचे को 8 से 9 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दें

अब फ्रीजर से निकाल लें और आपकी पान कुल्फी तैयार हो जाएगी

चाहें तो कुल्फी को पिस्ते और नारियल के रेशों से भी गार्निश कर सकते हैं