Lifestyle

ऐसे बनाएं Oreo Shake, बच्चे चुमेंगे आपके हाथ

By Khushi Srivastava

Sept 14, 2024

सबसे पहले 4-5 Oreo बिस्किट्स को छोटे टुकड़ों में तोड़ लें

Source: Pinterest

एक ब्लेंडर में 1 कप दूध और 2 स्कूप वेनिला आइसक्रीम डालें

इसके बाद, Oreo बिस्किट्स को ब्लेंडर में डालें

स्वाद अनुसार 1-2 टेबलस्पून चीनी भी डाल सकते हैं

ब्लेंडर को ढककर अच्छे से ब्लेंड करें

ग्लास में तैयार शेक डालें

चाहें तो ऊपर से थोड़ा और क्रश्ड Oreo बिस्किट, चॉकलेट सिरप भी डाल सकते हैं

ठंडा Oreo Shake सर्व करें और आनंद लें