Lifestyle

घर पर इस तरीके से बनाएं बाजार जैसे चटपटे गोलगप्पे

By- Yogita Tyagi

August 08, 2024

गोलगप्पे काफी लोगों का पसंदीदा स्ट्रीट फूड है 

Source: Google Images

गोलगप्पे खाने के लिए अक्सर लोग बाजार में जाते हैं 

Source: Google Images

ऐसे में आप घर पर ही गोलगप्पे बना सकते हैं आइए जानते हैं इन्हें बनाने की विधि 

Source: Google Images

गोलगप्पे बनाने के लिए सबसे पहले गेंहू के आटे में सूजी, नमक और तेल को अच्छे से मिक्स करें अब इसे अच्छे से गूथ लें 

Source: Google Images

आटा गूंथने के बाद अब इसकी छोटी-छोटी लोईयां बना लें लोइयां बनकर तैयार होने पर उन्हें एक कपड़े से 5 मिनट ढककर रखें फिर इन्हें डीप फ्राई करें

Source: Google Images

डीप फ्राई होने के बाद गोलगप्पे को हल्का ब्राउन होने पर कढ़ाई से बाहर निकाल लें आप आपके गोलगप्पे बनकर तैयार हैं 

Source: Google Images

अब गोलगप्पे का तीखा मीठा पानी तैयार करने के लिए मिक्सी में पुदीना, धनिया, अदरक, हरी मिर्च, इमली पल्प और अदरक का टुकड़ा ड़ालकर पीसें 

Source: Google Images

पेस्ट तैयार होने पर उसे एक कटोरी में अलग रखें फिर एक बर्तन में एक लीटर पानी ड़ालकर उसमें यह पेस्ट मिक्स कर दें 

Source: Google Images

इसके बाद पानी में नमक, काली मिर्च, चाट मसाला, नींबू और गोलगप्पे मसाला डालें फिर इसे तेजी से चलाएं इसके बाद  पानी कुछ समय के लिए फ्रिज में रखें 

Source: Google Images

गोलगप्पे में मटर, आलू भरने के लिए उसे उबाल लें अब उबलने के बाद इसमें नमक, चाट मसाला, हरी मिर्च, गरम मसाला और धनिया डालकर मिक्स करें

Source: Google Images

अब गोलगप्पों में मटर आलू भरकर ठंडे-ठंडे  पानी के साथ मजे लेकर खाएं 

Source: Google Images