Lifestyle

इस तरीके से बनाएं Mango Jam 

By Simran Sachdeva

August 20, 2024

ब्रेड-जैम खाना काफी लोगों को पसंद होता है

ऐसे में आप घर पर ही मैंगो जैम आसानी से बना सकते हैं

मैंगो जैम बनाने के लिए सबसे पहले आमों को काट लें और इसे ब्लेंडर में डालकर पीस लें

फिर एक नॉनस्टिक कड़ाही लेकर उसमें डाल दें और 2 मिनट तक पकाएं

अब इसमें चीनी डालकर तब तक पकाते रहें जब तक ये गाढ़ा ना हो जाए

इसके बाद इसे आंच से उतार लें और इसमें नींबू का रस मिला लें

ठंडा होने के बाद इसे एयर टाइट डिब्बे में भरकर फ्रिज में रख दें

इस मैंगो जैम को आप सैंडविच या किसी अन्य व्यंजन के साथ परोसें