Lifestyle
घर
पर बनाएं
होटल
जैसे टेस्टी
फ्राइड राइस
By Simran Sachdeva
July 27, 2024
सबसे पहले फ्राइड राइस बनाने के लिए आप एक कप चावल को पानी के साथ उबाल लें
Source : Pexels
उबालते समय ध्यान रहें कि चावल ज्यादा नर्म नहीं होना चाहिए और 80% तक पका हो
चावल के पकने के बाद बचे हुए पानी को निकाल लें. चावल में थोड़ा डालकर अलग से रख दें
ऐसा करने से ये आपस में नहीं चिपकेंगे. साथ ही फ्राइड राइस बनने के बाद अच्छे दिखेंगे
फिर आपको सब्जियों को लंबाई में बारीक काटना है
इसके बाद एक फ्राईपैन लें और उसमें तेल को गर्म करके लहसुन डालें. तेज आंच पर चलाते हुए प्याज डाल दें
प्याज पकने के बाद उसमें कटी हुई सब्जियों को अच्छे से मिक्स कर लें. फिर इसमें सिरका और सोया सॉस डालकर पकाएं
आखिर में इसमें चावल और नमक डालकर पकाएं. अब आप फ्राइड राइस को गर्मा-गर्म परोसें
Read next
ये
मार्केट बेडशीट
की खरीदारी के लिए
बेस्ट