Lifestyle

बच्चों के लिए घर पर बनाएं होटल जैसा क्रिस्पी बर्गर

By Simran Sachdeva

July 30, 2024

खाने-पीने के मामले में बच्चे अक्सर नखरें करते हैं और अपने मनपसंदीदा फूड खाने की जिद्द करते हैं

Source- Pexels

ऐसे में आप अपने बच्चों के लिए घर पर ही होटल जैसा क्रिस्पी बर्गर ट्राई कर सकते हैं 

इसके लिए आप सबसे पहले एक बाउल में उबले आलू और मटर डालकर अच्छे से मैश कर लें

फिर नमक, काली मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिला लें

अब इस मिश्रण की पैटी बना लें, इस पैटी को मैदा के घोल में डुबोएं और ब्रेडक्रंब से लपेट दें

इसके बाद आपको इन पैटीज़ को सुनहरा भूरा होने तक तलना है 

फिर बर्गर बन्स पर सॉस लगाएं, इसपर सलाद और आलू टिक्की रखें

जिसके बाद आप टिक्की के ऊपर सॉस लगा लें और प्याज के छल्ले, टमाटर के टुकड़े रखें

आपका क्रिस्पी बर्गर तैयार हो जाएगा, इसे सॉस के साथ परोसें