Lifestyle

रक्षाबंधन पर ऐसे बनाएं हेयरस्टाइल, दिखेंगी सबसे अलग

By Ritika

Aug 12, 2024

रक्षाबंधन पर सभी चाहते हैं कि वह सबसे अलग दिखें, ऐसे में हम आपको कुछ हेयर स्टाइल बातने वाले हैं जो आपको सबसे हट कर लुक देंगे

Source-Google Images

बो विद हाफ अपडू आप इस हेयर स्टाइल को सूट या सारी किसी के भी साथ बना सकती हैं। ये काफी ट्रेंड में है

लॉन्ग कर्ल्स लुक अगर आप जल्दी से तैयार होकर ये लुक बनाना चाहती हैं तो लॉन्ग कर्ल्स लुक बना सकती है

सिंपल पोनीटेल ये लुक आपको शायद बोरिंग लग सकता है लेकिन इस हेयर स्टाइल से भी आप सबसे अलग लग सकती है

रोलिंग हाफ पिन लुक आगे से बालों को रोल कर उन्हें पीछे की तरफ पिन से सेट कर लें और आधे बालों को खुला छोड़ दें। ये हेयर स्टाइल को भी आप ट्राई कर सकती है

हेयर बन ये क्लासी लुक सूट और साड़ी किसी के भी साथ चलेगा। ये लुक कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं जाता है

कर्ली पोनीटेल अगर आपको सिंपल पोनीटेल बनाने का मन नहीं है तो आप बालों को कर्ल करके भी पोनीटेल बना सकती है

फुल गजरा जूड़ा आप साड़ी पर गजरा जूड़ा भी बना सकती है। साड़ी पर गजरा बहुत अच्छा लगता है

मेसी हेयर बन साड़ी हो या सूट सभी एथनिक लुक पर मेसी हेयर बन अच्छा लगता है