Lifestyle

घर में बनाएं Donuts, बच्चे खूब करेंगे पसंद 

By Simran Sachdeva

September 18, 2024

अक्सर बच्चों को डोनट खाना काफी पसंद होता है

Source: Pexels

ऐसे में आप भी घर पर ही डोनट झटपट तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका  

इसे बनाने के लिए आपको मैदा, चीनी, दूध, मक्खन, अंडा, दालचीनी पाउडर, नमक, जायफल पाउडर और बेकिंग पाउडर चाहिए होगा

सबसे पहले चीनी और मक्खन को एक साथ मिलाना शुरू कर दें

फिर इस मिश्रण में मैदा, जायफल, दालचीनी और नमक को छान लें

इसे डालने के बाद दूध डालकर आटा गूंथना शुरू कर दें

जैसे ही आटा तैयार हो जाए तो इसे सर्कल में रोल करके एक मोल्ड का इस्तेमाल करके कच्चे डोनट को काट लें

अब कच्चे डोनट्स को गोल्डन ब्राउन कलर आने तक डीप फ्राई करें और ऐसे आपके डोनट्स तैयार हो जाएंगे. चाहे तो इसके ऊपर चॉकलेट सिरप डाल दें