Health 

ऐसे बनाएं स्वादिष्ट वेजिटेबल रायता, मिलेंगे भरपूर पोषक तत्व

By Saumya Singh

June 23, 2024

Source : Google

रायता न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है

रायता आपको गर्मी के मौसम में हाइड्रेटेड रहने में मदद करता है। क्योंकि यह दही से बना होता है

रायता में मौजूद दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं

रायता में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जैसे कि प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन डी। जो हमें लाभ पहुंचाते हैं 

इसे बनाने के लिए एक बाउल में दही, कद्दूकस किया हुआ खीरा, गाजर, हरा धनिया, जीरा पाउडर और काला नमक डालकर मिला दें 

फिर इसे फ्रिज में 30 मिनट के लिए ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद सर्व करें

गर्मी के मौसम में आप भी रायता जरूर ट्राई करें। और अपने lifestyle से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें punjabkesri.com