Lifestyle

इस तरीके से घर पर बनाएं नारियल की चटनी

By Simran Sachdeva

August 6, 2024

इडली और डोसा के साथ नारियल की चटनी खाना काफी लोगों को पसंद होता है

Source : Google images

आइए जानते हैं कि किस तरीके से आप घर पर नारियल की चटनी बना सकते हैं 

सबसे पहले आप मिक्सी का जार लें और उसमें कटा हुआ नारियल, हरी मिर्च, अदरक और भुनी हुई चना दाल डालें

अब इसमें दही, नींबू का रस, नमक और पानी डालकर अच्छे से पीस लें

फिर एक छोटा पैन लें और उसमें तेल गर्म करें. अब उसमें राई डालकर अच्छे से पका लें

इसके बाद आप जीरा, सूखी लाल मिर्च और करी पत्ते डालें 

अच्छी तरह से पकने के बाद पैन को गैस से हटा दें. फिर तड़के को चटनी में डाल दें

अब आपकी नारियल की चटनी तैयार है. इसे आप इडली, डोसा और वड़ा के साथ खा सकते हैं