Lifestyle
By Simran Sachdeva
September 19, 2024
Source: Pexels
कप केक बनाने के लिए एक बाउल लेकर उसमें मैदा, शुगर, कोको पाउडर, ऑयल, बेकिंग पाउडर और सोडा को मिक्स करें
इसके बाद आपको दूध डालते हुए सभी चीजों से एक स्मूद बैटर तैयार कर लेना है
फिर इसी बैटर को एक कप में डालकर माइक्रोवेव में रख दें
ध्यान रहें कि माइक्रोवेव को 1 मिनट के लिए नॉर्मल मोड पर ही चलाएं
केक को टूथ पिक की मदद से चेक करके देख लें. यदि केक चिपक नहीं रहा तो समझ जाए कि केक बनकर तैयार है
अब केक पर आप चॉकलेट सिरप डाल सकते हैं, जिससे ये चॉकलेट कप केक बनकर तैयार हो जाएगा